Darbar Move: जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई ‘दरबार मूव’ प्रथा, अफसर खाली करेंगे आवास | J&K Darbar Move
2021-06-30 4
जम्मू-कश्मीर की जुड़वां राजधानियों श्रीनगर और जम्मू के बीच हर छह महीने पर होने वाली 'दरबार मूव' की 149 साल पुरानी आधिकारिक प्रथा आखिरकार खत्म हो गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 जून को कहा था कि प्रशासन ने ई-ऑफिस का काम पूरा कर लिया है।